PF Withdrawal Full Process Online: PF खाता से ऑनलाइन पैसा कैसे निकले, स्टेप वाई स्टेप आवेदन करने की सारी प्रक्रिया
|
जाने इस पोस्ट में सारी जानकारी स्टेप वाई स्टेप
|
PF Withdrawal Full Process Online
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के इस पोस्ट में PF Withdrawal Full Process Online की सारी जानकारी बताएँगे आप लोग उस आर्टिकल को पूरा पढ़े | यदि आज कही पर भी नौकरी करते है और आपका PF महीने में काटा जाता है , जोकि आगे आपके भविष्य में काम आ सके | अगर आप लोग PF Withdrawal Full Process Online के माध्यम निकलना चाह रहे है तो आप लोग के लिए यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा लाभदायक होगी | आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |
PF बैंक अकाउंट से पैसा निकालने के लिए आपको ऑनलाइन की प्रक्रिया अपनाना होगा | PF बैंक अकाउंट से पैसा निकलना और किसी बैंक अकाउंट से पैसा निकलना दोनों में बहुत अन्तर है | जोकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप वाई स्टेप PF Withdrawal Full Process Online साडी जानकारी देंगे | आप इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़े |
जब हम किसी कंपनी के काम करते है और उसके बदले हमें महीने में बेतन मिलता है और बेतन का ही कुछ पैसा काट कर PF आकउंट में जाता है | जिससे अगर भविष्य में पैसा का जरुरत परे तो आप PF अकाउंट से पैसा निकल सके | नहीं तो PF का पैसा रिटायरमेंट के समय काम में आता है |
PF Withdrawal Full Process Online की सारी जानकारी
अगर आप PF Account से आप अपना पैसा निकलना चाहते है तो PF Withdrawal Full Process Online के लिए योग्यता है ओह इस प्रकार से है -
- आपको अगर घर बनाना हो , घर में किसी का शादी करना हो, या उच्च शिक्षा के लिया पैसा का जरुरत हो तो आप अपने PF खाता से अपने कुल राशि निकाल सकते हैं
- PF अकाउंट से आप रिटयरमेट से एक वर्ष पहले 90% राशि राशि निकलने के लिए देता है
- इस कहते की कुल राशि रिटायरमेंट के समय या 55 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही निकली जा सकती है
PF Withdrawal Full Process Online निकलने के लिए कुछ जानकारी होना आवश्यक है , अगर आप लोग अपने PF का पैसा निकलना चाहते है तो आपके पास निचे दिया हुआ चीज होना अनिवर्य है जोकि इस प्रकार से है-
- UNA नंबर एक्टिव होना चाहिए
- UNA नंबर के साथ बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए
- UNA नंबर से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए
यदि कोई व्यक्ति नौकरी से 5 वर्ष पहले Provident Fund निकलता है तो उसके लिए फार्म 2 और फार्म 3 लगाना जरुरी होता है |
Read Also :- Sukanya Samridhi Yojana: मात्र 250 में खुलवाए यह खाता मिलेगा 15 लाख रूपए का फायदा सुकन्या समृद्धि योजना
PF Withdrawal Full Process ऑफलाइन
PF Withdrawal Full Process ऑफलाइन से अगर आप अपना पैसा निकलना चाहते है तो आपको PF से सम्बंधित ऑफिस जाना होगा | और आपको PF कम्पोजिट क्लेम करना होगा ,यह 2 प्रकार का होते है | एक आधार और दूसरा गैर आधार
आधार और गैर आधार दोनो में कैसे आवेदन करना है इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार से है -
- पहला आधार फार्म को कंपनी से Attest करने की कोई जरुरी नहीं है
- दूसरा गैर आधार यदि आप गैर आधार का उपयोग कर आरहे है तो तब आपको अधिकार क्षेत्र PF ऑफिस में जमा करने से पहले आपको कंपनी से Attest करना होगा
PF निकलने के लिए आपको फार्म 19 , फार्म 13 , फार्म 31 की जरुरत पड़ेगी |
PF Withdrawal Full Process Online How to Apply
यदि आप PF Withdrawal Full Process Online करना चाहते है तो इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा जोकि इस प्रकार से है-
- PF Withdrawal Full Process Online के लिए सबसे पहले आपको UNA पोर्टल पर जाना होगा जोकि इस प्रकार से है -
- अब आपको यहाँ पर UNA नंबर और पासवर्ड में लॉगिन करना है
- लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद फार्म (31,19,10C) को चुने
- अब आपके सामने फ्रॉम खुलकर आएगा उसमे अकाउंट नंबर अंत का 4 अक्षर को दर्ज करना है और वेरिफाई पर क्लिक करना है
- फिर अंडरकेटिंग सटिफिकेट हस्ताक्षर के लिए यस करना है
- अब आपको Proceed Online Claim पर क्लिक करे
- अब आपको फार्म 31 को भरना है
- अब आपके सामने न्य पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको राशि और कर्मचारी का पता चुनना है
- अब आप वेरिफाई पर क्लिक कर दे
- अब आपको 7 दिन और 21 दिन के अंदर पेमेंट खता में चला जायेगा
आप इन स्टेप को फॉलो कर खुद से PF Withdrawal कर सकते है और लाभ उठा सकते है
मेरे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करे Click Here
Important Links
|
Official Website |
|
|
Join Telegram Group Link |


0 Comments